Tiruvallur Train Fire: तमिलनाडु में डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Last Updated 13 Jul 2025 11:37:22 AM IST

Tiruvallur Train Fire: तमिलनाडु में तिरुवल्लूर के निकट डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी में रविवार सुबह आग लग गई। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


तमिलनाडु में डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग

अधिकारी ने बताया कि आग पहले मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी और फिर तेज़ी से दूसरे डिब्बों में फैल गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी ने कहा कि दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है तथा रेल सेवाओं के लिए 'ओवरहेड' विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है।

दक्षिणी रेलवे ने एक बयान में कहा, "एहतियाती उपाय के तौर पर लोकल ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और पांच अन्य ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं तथा आठ ट्रेनों को उनके गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment