ओडिशा के बालासोर स्थित कॉलेज परिसर में खुद को आग लगाने वाली छात्रा की हालत गंभीर

Last Updated 13 Jul 2025 02:48:41 PM IST

ओडिशा के बालासोर स्थित कॉलेज परिसर में कथित यौन उत्पीड़न के बाद खुद को आग लगाने वाली 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की हालत ‘‘बेहद गंभीर’’ है और वह लगभग 95 प्रतिशत तक झुलस गई है। भुवनेश्वर स्थित एम्स के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


ओडिशा के बालासोर स्थित कॉलेज परिसर में खुद को छात्रा ने आग लगाई।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि छात्रा को शनिवार को एम्स में भर्ती कराया गया था और अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पीड़िता की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। 

भुवनेश्वर स्थित एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “पीड़िता के शरीर का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है। उसके गुर्दे और फेफड़े भी प्रभावित हुए हैं। वह वर्तमान में आईसीयू में है।”

बिस्वास ने बताया कि कई विभागों के चिकित्सक छात्रा के इलाज में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि छात्रा के चेहरे पर कुछ निशान हैं लेकिन उसका पूरा शरीर झुलस गया है। इस समय हम कुछ नहीं कह सकते।”

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी रविवार को भुवनेश्वर स्थित एम्स में छात्रा से मिलने जाएंगे और उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे। 

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि ‘बर्न’ विभाग के चिकित्सकों के अलावा, गहन देखभाल, सर्जरी, नेफ्रोलॉजी और पल्मोनोलॉजी के विशेषज्ञ भी छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर रख रहे हैं।

बिस्वास ने कहा कि भुवनेश्वर स्थित एम्स में मरीज की देखभाल के लिए हर सुविधा मौजूद है लेकिन इस समय कुछ भी नहीं कहा जा सकता। अस्पताल ने एनेस्थीसिया, ‘पल्मोनरी मेडिसिन’, ‘बर्न एंड प्लास्टिक’, ‘नेफ्रोलॉजी’ और अन्य विभागों के चिकित्सकों की एक आठ सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है।

इस संबंध में जारी एक आदेश के मुताबिक, “समिति आवश्यकता पड़ने पर किसी भी अन्य महत्वपूर्ण विभाग के किसी भी अन्य संकाय सदस्य को इसमें शामिल कर सकती है।”

बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने शनिवार को एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए खुद को आग लगा ली।
छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने उसका यौन एवं मानसिक उत्पीड़न किया है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य को अपने कर्तव्यों का पालन करने में ‘‘विफल’’ रहने पर निलंबित कर दिया। 
बालोरे पुलिस ने शनिवार को आरोपी शिक्षक समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment