Jyoti Malhotra: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Last Updated 10 Jun 2025 09:01:08 AM IST
Jyoti Malhotra: हरियाणा की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी और उसके मामले की सुनवाई 23 जून को तय कर दी।
![]() ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ी |
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिसार न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अदालत में पेश हुई, जिसने उसकी न्यायिक हिरासत दो सप्ताह के लिए बढा दी।
मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा, ’अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत बढा दी है।’
दूसरी तरफ मोहाली की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के यूट्यूबर जसबीर सिंह को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे भी 23 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
चार जून को गिरफ्तारी के बाद उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।
| Tweet![]() |