आंध्र प्रदेश में बस और लॉरी की भिड़ंत, एक महिला की मौत, 15 से अधिक घायल

Last Updated 27 Jul 2024 02:13:28 PM IST

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। बस और लॉरी की जोरदार भिड़ंत में 15 से अधिक लोग घायल हो गए।


ये हादसा एलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कालापारु के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग पार्वतीपुरम से विजयवाड़ा जा रहे थे।

तभी ट्रैवल बस की राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक लॉरी से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के साथ ही चीख पुकार मच गई। आस पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। इस बीच स्थानीय लोग अपने स्तर पर लोगों को बचाने का प्रयास करते दिखे।

बस में करीब एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार लोग दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घायलों को एलुरु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी ।
 

आईएएनएस
एलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment