Mumbai Building Collapse: नवी मुंबई में बहुमंजिला इमारत गिरी, 2 घायल और 50 बाल-बाल बचे

Last Updated 27 Jul 2024 01:36:02 PM IST

Mumbai Building Collapse: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नवी मुंबई के बेलापुर में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। मलबे के नीचे दो लोग फंस गए।


Mumbai Building Collapse

वहीं दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 50 लोग सुरक्षित निकलने में सफल रहे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। घटना के समय शाहबाज गांव स्थित इंदिरा निवास भवन के निवासी अपने घरों में सो रहे थे।

उन्होंने कहा कि बचाव दल मलबे में फंसे दो लोगों को निकालने में जुटा था। अन्य सुरक्षित बचे लोगों को नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आश्रय स्थल पहुंचाया गया है।

एक व्यक्ति ने बताया कि इमारत ढहने से कुछ मिनट पहले भूकंप, गड़गड़ाहट और घरेलू सामानों की खड़खड़ाहट से लोगों की नींद खुली। किसी आपदा की आशंका को देखते हुए ज्यादातर लोग अपना सब कुछ छोड़कर बाहर निकल आए। कुछ ही देर बाद पूरी इमारत ध्वस्त हो गई।

एनआरआई सागरी थाने, नवी मुंबई फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्हें बताया गया कि मलबे में दो व्यक्ति फंसे हुए हैं।

लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद दो लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनएमएमसी आयुक्त और नवी मुंबई पुलिस आयुक्त को इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment