कंगना को थप्पड़ मारने वाली सुरक्षाकर्मी पर परमपाल कौर ने कहा, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था

Last Updated 09 Jun 2024 09:50:16 AM IST

बीजेपी नेता परमपाल कौर ने मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सुरक्षाकर्मी की आलोचना की है।


Parmapal Kaur

बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार रही परमपाल कौर ने कहा, “उस सुरक्षाकर्मी को कंगना के साथ ऐसा सलूक नहीं करना चाहिए था। उसे इस तरह से थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था। फिलहाल, यह जांच का विषय है कि आखिर उसने कंगना के साथ ऐसा क्यों किया?“

बता दें कि बीते दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी ने अचानक से थप्पड़ मार दिया था।

इसके बाद कंगना ने बयान जारी कर कहा था, “मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं, लेकिन जिस तरह से पंजाब में उग्रवाद बढ़ रहा है, वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। अगर समय रहते इस पर अंकुश लगाने की दिशा में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति गंभीर कर सकती है।“

उधर, कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने कहा था, “किसान आंदोलन का विरोध करने की वजह से मैंने कंगना को थप्पड़ मारा। कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान सरकार का पक्ष लिया था और आंदोलनकारी किसानों की आलोचना की थी, जिसे देखते हुए मैंने कंगना को थप्पड़ मारा था।“

इससे पहले सीकर से नवनिर्वाचित सांसद अमराराम ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी का पक्ष लिया था।

उन्होंने कहा था, “मैं कंगना को थप्पड़ मारने वाली सुरक्षाकर्मी का धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने किसानों का अपमान करने वाली को थप्पड़ मारा है। वो एक जांबाज महिला है, जो तारीफ और प्रशंसा के पात्र है।“
 

आईएएनएस
बठिंडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment