दिल्ली पुलिस ने ऊंटों का इस्तेमाल कर फरीदाबाद से दिल्ली शराब तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

|
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान विनोद भड़ाना (48), सुनील भड़ाना (38), राहुल (22), अजय (25) और सौरभ (26) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आम रास्तों पर कड़ी निगरानी के कारण आरोपियों के लिए शराब की खेप गाड़ियों से ले जाना मुश्किल हो गया था इसलिए उन्होंने ऊंटों के जरिए कम भीड़भाड़ वाले रास्तों से तस्करी का यह अनोखा तरीका अपनाया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, “उन्होंने सोच-समझकर ऊंटों का इस्तेमाल शुरू किया और फरीदाबाद तथा दिल्ली के बीच पड़ने वाले जंगलों और निर्जन रास्तों का सहारा लिया। राजमार्गों और जांच चौकियों से बचकर वे शराब को राजधानी तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।”
डीसीपी ने बताया कि इस अभियान के दौरान तीन ऊंटों को बचाया गया और 42 पेटी शराब बरामद की गई।
चौहान ने कहा, “इलाके से तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संगम विहार के जंगलों में निगरानी बढ़ा दी थी। बृहस्पतिवार रात पुलिस की एक टीम ने शराब से लदे ऊंटों पर सवार आरोपियों को रोका और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।”
डीसीपी ने बताया कि बचाए गए ऊंटों को संबंधित अधिकारियों के सहयोग से पशु कल्याण एजेंसियों को सौंप दिया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह अनोखा तरीका पुलिस की मौजूदगी वाले रास्तों से बचने के लिए अपनाया था।
चौहान ने बताया, “संगम विहार निवासी अजय और राहुल आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले भी आबकारी नियमों के उल्लंघन तथा चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वहीं, फरीदाबाद निवासी सुनील और विनोद पर भी पहले दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए जा चुके हैं।”
| | |
 |