Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू ADG ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

Last Updated 08 Jun 2024 09:48:31 AM IST

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने शुक्रवार रात क्षेत्र में वार्षिक अमरनाथ यात्रा सहित आगामी तीर्थयात्राओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने बताया कि जैन ने अमरनाथ यात्रा, माता खीरभवानी मेला, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा और श्री मचैल यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने के वास्ते संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

दक्षिण कश्मीर स्थित हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक जारी रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि खीरभवानी मेला 14 जून से शुरू होगा, जिसके बाद 18 जुलाई से मचैल यात्रा शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान भगवती नगर स्थित यात्री निवास और अन्य ठहरने के स्थानों पर तीर्थयात्रियों के लिए चाकचौबंद सुरक्षा उपाय और पर्याप्त सुविधाओं पर चर्चा की गई।

जैन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों के सुरक्षित और परेशानी मुक्त आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन योजनाओं की भी समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जम्मू प्रांत के पांच जिलों जम्मू, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ और रियासी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को अंतिम रूप दिया गया।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment