राहुल गांधी के रूप में कांग्रेस को मिल चुका है क्रेडिबल नेता : परगट सिंह

Last Updated 08 Jun 2024 08:27:34 AM IST

एनडीए को लेकर जालंधर से कांग्रेस विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन देश की जनता ने उनको जवाब दिया है।


उन्होंने कहा कि इस सरकार के सबसे बड़े हिस्सेदार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के ऊपर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि यह गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला पुलिसकर्मी की ओर से मंडी से सांसद और फिल्म एक्टर कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने को लेकर परगट सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो इसको किसी एक समुदाय से जोड़ना गलत बात है और दूसरी बात किसी कलाकार को भी एकदम से कुछ इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए, जिससे किसी को तकलीफ हो। वहां क्या हुआ, इसके बारे में उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं है।

लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोलते हुए परगट सिंह ने कहा कि हमारी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं है, लेकिन हम भविष्य में अच्छा करेंगे।

कांग्रेस को जो क्रेडिबल नेता की जरुरत थी, वह राहुल गांधी के रूप में मिल चुका है।
 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
जालंधर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment