Dalai Lama : दलाई लामा इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे

Last Updated 03 Jun 2024 09:35:39 AM IST

तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा अपने घुटनों के इलाज के लिए इस महीने अमेरिका जाएंगे। उनके कार्यालय ने सोमवार को बताया कि इस दौरान वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।


Dalai Lama

यह दिसंबर 2019 में कोरोना महामारी सामने आने के बाद दलाई लामा की पहली विदेश यात्रा होगी।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "20 जून से अगले नोटिस तक उनका लोगों को संबोधित करने का या कोई अन्य कार्यक्रम नहीं होगा।

"दलाई लामा अपने घुटनों के इलाज के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। उनके धर्मशाला वापस आने के बाद वह नियमित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।"

शीर्ष तिब्बती धर्म गुरू पिछली बार जून 2017 में अमेरिका गये थे। उस समय सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा वह रोचेस्टर स्थित मायो क्लिनिक में नियमित वार्षिक चिकित्सा जांच के लिए भी गये थे।
 

आईएएनएस
धर्मशाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment