करुणानिधि की जयंती पर PM मोदी, CM स्टालिन सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated 03 Jun 2024 03:54:58 PM IST

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को अपने पिता और दिवंगत पार्टी नेता एम करुणानिधि की जयंती पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

स्टालिन ने मरीना समुद्र तट पर स्थित करुणानिधि (1924-2018) के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और बाद में उनके जन्म शताब्दी समारोह के समापन को चिह्नित करते हुए एक स्मारिका का अनावरण किया।

जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने स्टालिन से तीन खंडों वाली स्मारिका की पहली प्रति प्राप्त की, जिसमें दिवंगत मुख्यमंत्री को आधुनिक तमिलनाडु का वास्तुकार बताया गया है।

मुख्यमंत्री ने एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और एक लघु फिल्म भी देखी। इन दोनों का विषय करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर आधारित था।

द्रमुक अध्यक्ष ने करुणानिधि के आवास गोपालपुरम और पार्टी के आधिकारिक समाचार पत्र ‘मुरासोली’ के कार्यालय में दिवंगत नेता की तस्वीरों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।

स्टालिन ने अपने संदेश में करुणानिधि की प्रशंसा की और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की पार्टी की प्रतिबद्धता दोहरायी।

दिल्ली में द्रमुक कार्यालय में करुणानिधि के जयंती समारोह का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता टी.आर. बालू ने किया।

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैडम सोनिया गांधी, मेरे प्रिय भाई राहुल गांधी, आदरणीय फारूक अब्दुल्ला, सम्मानित कामरेड सीताराम येचुरी और डी. राजा सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता कलैगनार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नयी दिल्ली में एकत्र हुए। हम न केवल एक क्षेत्रीय नेता, बल्कि एक राष्ट्रीय राजनेता के रूप में उनकी विरासत का सम्मान करते हैं।’’

करुणानिधि को लोकप्रिय रूप से ‘कलैगनार’ कहा जाता था। तमिल में कलैगनार का अर्थ ‘कलाकार’ होता है।
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment