Jammu Kashmir: अखनूर में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 40 घायल
Last Updated 30 May 2024 04:17:52 PM IST
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए।
![]() |
अधिकारियों ने बताया, "जम्मू-पुंछ हाईवे पर अखनूर इलाके के चौकी चौरा में चुंगी मोड़ के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए।"
बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही थी।
अधिकारियों ने आगे बताया कि सभी घायलों को अखनूर अस्पताल पहुंचाया गया।
हालांकि, गंभीर रूप से घायलों को जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान जारी है।
| Tweet![]() |