NTR Birth Anniversary: एनटी रामाराव की 101वीं जयंती पर नेताओं और फिल्मी सितारों ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated 28 May 2024 01:05:28 PM IST

दिग्गज अभिनेता और राजनेता दिवंगत एन टी रामा राव (NTR) की 101वी जयंती पर पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नाय़डू, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, अन्य नेताओं और फिल्मी सितारों ने मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।


पूर्व उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से कहा, तेदेपा संस्थापक ने पौराणिक भूमिकाओं में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एक अभिनेता के रूप में प्रशंसा हासिल की और राजनीति में एक नए युग की शुरुआत की। वह तेलुगु लोगों के आत्मसम्मान का प्रतीक थे।’’

पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा, ''श्री नंदमुरी तारक रामा राव एक महान सुधारक थे, जिन्होंने महिलाओं के लिए संपत्ति के अधिकार और सत्ता के विकेंद्रीकरण सहित कई क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में कार्य किया।''

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अनुशासन, दृढ़ता, ईमानदारी और लोगों के लिए अच्छा करने की इच्छा ने एक आम किसान के बेटे एनटीआर को एक महान नेता के रूप में पहचान दिलाई।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा कि एनटीआर का मानना था कि सत्ता का अर्थ गरीबों को भोजन, आवास और कपड़े उपलब्ध कराना है।

एनटीआर की बेटी डी पुरंदेश्वरी (भाजपा की राज्य इकाई की अध्यक्ष) ने एनटीआर की समाधि पर जा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

परिवार के अन्य सदस्यों और तेदेपा नेताओं के साथ आए एनटीआर के बेटे, पोते और लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता जूनियर एनटीआर और प्रसिद्ध अभिनेता एन. बालकृष्ण ने भी एनटीआर को श्रद्धांजलि दी।
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment