Salman Khan House Firing: सलमान के घर के बाहर गोली चलाने के आरोपी ने की पुलिस हिरासत में खुदकुशी
Salman Khan House Firing: अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने बुधवार को हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
![]() सलमान के घर के बाहर गोली चलाने के आरोपी ने की पुलिस हिरासत में खुदकुशी |
अनुज थापन पर खान के मुंबई के बांद्रा स्थित आवास के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी को अंजाम देने वाले दो हमलावरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था।
उसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्तालय परिसर में अपराध शाखा की इमारत है जिसकी पहली मंजिल पर बने हवालात के शौचालय में थापन ने चादर का फंदा बना कर फांसी लगा ली।
अधिकारी ने बताया कि थापन को तुरंत सरकारी गोकुलदास तेजपाल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय हवालात में पांच आरोपी थे।
| Tweet![]() |