सलमान मामला : महाराष्ट्र के CM से बिश्नोई नाखुश, समुदाय को 'बदनाम' करने के लिए माफी की मांग

Last Updated 18 Apr 2024 04:26:46 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा निशाना बनाए जाने के कुछ दिनों बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब नाराज बिश्नोई समुदाय के निशाने पर हैं।


सलमान मामला : महाराष्ट्र के CM से बिश्नोई नाखुश

समुदाय के सदस्यों ने (बिश्नोई) गैंगस्टरों को "खत्म" करने की उनकी कथित टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की और अभिनेता व उनके परिवार को भविष्य में किसी भी हमले से बचाने का संकल्प लिया।

समुदाय की ओर से कल शुरू किए गए एक्स अभियान में कहा गया,"बिश्नोई समुदाय काे धमकी देेने वालों व सीएम एकनाथ शिंदे को माफी मांगनी चाहिए।" इस पोस्ट को 16 हजार से अधिक बार देखा गया, लाइक किया गया, फॉरवर्ड किया गया और टिप्पणियां की गईं।

गौरतलब है कि हिंदू संप्रदाय से संबंध रखने बिश्नोई प्रकृति-प्रेमी हैं। यह समुदाय भारत के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेेेेेत्रों में फैला है। ये लोग 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना के बाद से सलमान खान का विरोध कर रहे हैं।

मंगलवार को सीएम शिंदे अरब सागर के तट पर स्थित अभिनेता के घर गैलेक्सी अपाॅर्टमेंट पहुंचे और सलमान खान व उनके परिजनों से बातचीत की।

खान परिवार से मुलाकात के बाद, मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ हलकों में अटकलों के विपरीत मुंबई में गैंगस्टरों का कोई अस्तित्व नहीं है।

उन्होंने कहा कि महायुति सरकार के शासन में माफिया के लिए मुंबई में कोई जगह नहीं है। सीएम ने कहा कि सलमान खान के परिवार की रक्षा करना पुलिस और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

सीएम शिंदे ने कहा, "मैंने सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। हम इस (लॉरेंस) बिश्नोई गिरोह को कुचल देंगे। सलमान खान की सुरक्षा हमारा काम है।"

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को, दो हमलावरों ने सलमान खान के घर पर पांच गोलियां चलाईं।

बाद में दोनों की पहचान विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (23) के रूप में हुई।

उन्हें मुंबई व गुजरात पुलिस के एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात के कच्छ जिले के भुज शहर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि 25 साल से अधिक समय से बिश्नोई समुदाय की नाराजगी का सामना कर रहे अभिनेता के परिवार को आतंकित करने के लिए उन्हें एक दर्जन राउंड फायरिंग करने का निर्देश दिया गया था।

इसके साथ ही, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सलमान खान को इसे "पहली और आखिरी चेतावनी" बताई। इससे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया।

इस बीच, सलमान खान के मुंबई स्थित घर और पनवेल (रायगढ़) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिश्नोई समुदाय के सोशल मीडिया अभियान पर सरकार, सत्तारूढ़ शिवसेना या खान परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment