TMC-BJP Clash : कूच बिहार में रैलियों के बीच TMC-BJP के बीच झड़प

Last Updated 20 Mar 2024 08:15:56 AM IST

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच मंगलवार शाम को उस समय झड़प हो गई जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक द्वारा संबोधित एक जनसभा समाप्त हुई थी और राज्य मंत्री उदयन गुहा के नेतृत्व में एक रैली पास ही शुरू होने वाली थी।


यह घटना दिनहाटा बाजार इलाके में रात करीब साढ़े बजे हुई जब स्थानीय भाजपा सांसद प्रमाणिक जनसभा में शामिल होने के बाद वहां से जा रहे थे और घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर टीएमसी की भी सभा होने वाली थी।

प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि जब उनका काफिला इलाके से निकल रहा था, तभी टीएमसी के रैली स्थल से पथराव किया गया।

प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री गुहा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई करने का नेतृत्व किया और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

गुहा ने आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताते हुए खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने टीएमसी के रैली स्थल पर पथराव किया।

भाषा
दिनहाटा (पश्चिम बंगाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment