पाकिस्तान की कोर्ट ने लगाया ‘झूठी, भ्रामक’ जानकारी फैलाने के लिए इमरान खान की पार्टी के चैनलों सहित 27 यूट्यूब चैनलों पर बैन

Last Updated 09 Jul 2025 10:19:57 AM IST

पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान खान की पार्टी के चैनलों सहित कम से कम 27 यूट्यूब चैनल को देश विरोधी सामग्री प्रसारित करने और ‘‘झूठी, भ्रामक और फर्जी’’ जानकारी फैलाने के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया। मीडिया में मंगलवार को जारी खबरों में यह जानकारी दी गई।


यूट्यूब चैनल

पाकिस्तान के अखबर ‘डॉन’ में जारी खबर में बताया गया कि इस्लामाबाद स्थित मजिस्ट्रेट अदालत ने 24 जून को राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी (एनसीसीआईए) की शिकायत पर यह कार्रवाई की। एनसीसीआईए सोशल मीडिया पर अवैध गतिविधियों की जांच करती है। 

इसमें कहा गया कि इन 27 चैनल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पत्रकार, मतिउल्लाह जान, वजाहत खान, अहमद नूरानी और असद अली तूर, पूर्व एंकर इमरान रियाज, ओरया मकबूल, साबिर शाकिर और मोईद पीरजादा शामिल हैं।

न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद अब्बास शाह ने अपने आदेश में कहा, ‘‘जांचकर्ता द्वारा प्रस्तुत तथ्यों और साक्ष्यों के आलोक में यह अदालत आश्वस्त है कि विषय वस्तु पाकिस्तान के पीईसीए और दंड कानूनों के तहत दंडनीय अपराध है।’’

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment