PM मोदी द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए नामीबिया पहुंचे, संसद को करेंगे संबोधित

Last Updated 09 Jul 2025 11:14:08 AM IST

PM Narendra Modi Namibia Visit: पीएम मोदी 27 वर्षों में पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में नामीबिया पहुंच गए हैं। वह संसद को संबोधित करेंगे और व्यापार, ऊर्जा, रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत नामीबिया के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहता है जो अफ्रीका में एक ‘‘मूल्यवान और विश्वसनीय साझेदार’’ है।

मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में यहां पहुंचे हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है।

नामीबिया की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं व्यापार मंत्री सेल्मा अशीपाला-मुसावी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मोदी का नामीबिया में आगमन पर पारंपरिक स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कुछ देर पहले विंडहोक पहुंचा। नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ्रीकी साझेदार है जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलने और नामीबियाई संसद को संबोधित करने को लेकर उत्साहित हूं।’’


विदेश मंत्रालय ने मोदी की घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा से पहले एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर नामीबिया की यात्रा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक जनक एवं प्रथम राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि देंगे।

उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाती है।
 

भाषा
विंडहोक (नामीबिया)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment