गद्दार' नहीं हैं दिलजीत दोसांझ... सिंगर के सपोर्ट में आए CM भगवंत मान, बोले- पंजाब और पंजाबियों से ईर्ष्या करते हैं स्वयंभू राष्ट्रवादी

Last Updated 09 Jul 2025 10:07:43 AM IST

पंजाबी सिंगर‑एक्टर दिलजीत दोसांझ की नई पंजाबी फिल्म सरदार जी3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को मुख्य भूमिका में कास्ट किए जाने पर फिल्म इंडस्ट्री में विवाद खड़ा हो गया है।


इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के समर्थन में आए, जिन्हें उनकी नवीनतम फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

सीएम भगवंत का कहना है कि दिलजीत पर आरोप लगाना गलत है। उनके खिलाफ हो रहे विरोध और आलोचनाओं को भी गलत बताया।

मान ने कहा कि दोसांझ को ‘गद्दार’ कहा गया, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह फिल्म 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पहले बनाई गई थी।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे ।

मान ने यहां एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘‘दिलजीत दोसांझ की फिल्म में एक पाकिस्तानी अभिनेत्री ने काम किया है। इसकी शूटिंग पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले हुई थी। पाकिस्तानी अभिनेत्री ने इसमें काम किया है, क्योंकि हमारी संस्कृति एक जैसी है। वे पंजाबी बोलते हैं और हम भी बोलते हैं।’’

मान ने कहा, ‘‘दिलजीत को ‘गद्दार’ कहा गया। और अब जब एक पाकिस्तानी टीम यहां खेलने आएगी तो क्या फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा?’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि खुद को राष्ट्रवादी बोलने वाले लोग पंजाबियों को निशाना बना रहे हैं। वे पंजाब और पंजाबियों से ईर्ष्या करते हैं।
 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment