हरियाणा : भुलवाना गांव में श्री राधा मोहन जी के मंदिर में 22 जनवरी मनाई जाएगी भव्य दिवाली
अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान 22 जनवरी को हरियाणा के भुलवाना गांव, होडल में श्री राधा मोहन जी के मंदिर में भी भव्य दिवाली मनाई जाएगी।
![]() सरपंच राजबीर राजू फौजी दीपों का निरीक्षण करते हुए। |
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन गांव के सरपंच राजबीर राजू फौजी के सौजन्य से किया जा रहा है।
बता दें कि सरपंच फौजी पहले नेवी में कमांडो भी रह चुके हैं, अपने पद रहते हुए देश की सेवा की और अब जबकि राजू फौजी गांव का सरपंच का पद संभालने के बाद गांव के लोगों की तन-मन-धन से सेवा कर रहे हैं।
राजू फौजी अपने गांव के विकास के लिए अपना सौ प्रतिशत दे रहे हैं।
22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव के श्री राधा मोहन जी के मंदिर पर भी भव्य दिवाली मनाई जाएगी।
11000 दीपदान के द्वारा पूरी बस्ती माता भगवान श्री राम का भव्य स्वागत करेगी।
सरपंच ने दान में दिए सभी दीपकों का निरीक्षण करने के बाद गांव के सभी जनमानस से हाथ जोड़कर कहा कि भगवान राम के परम महोत्सव को सभी बस्ती माता खुशी होकर मनायें।
| Tweet![]() |