Jammu-Kashmir: बाल-बाल बचीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती, अनंतनाग जाते समय कार का हुआ एक्सीडेंट

Last Updated 11 Jan 2024 04:11:56 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का वाहन गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में मुफ्ती बाल-बाल बच गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री का वाहन संगम में एक कार से टकरा गया।

मुफ्ती अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई।

अधिकारी ने कहा कि घटना में उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोटें आईं।

इसके बाद पीडीपी अध्यक्ष अपनी निर्धारित यात्रा पर आगे बढ़ गईं।

पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुफ्ती सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।



भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment