Farooq Abdulla News : डॉ. फारूक अब्दुल्ला समन के बावजूद ED के दफ्तर में पेश नहीं हुए

Last Updated 12 Jan 2024 08:40:34 AM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाए जाने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए।


डॉ. अब्दुल्ला को ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गुरुवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया था।

ईडी डॉ. अब्दुल्ला के नेतृत्व के दौरान जेकेसीए में हुए वित्तीय घोटाले की जांच कर रही है और इसने 2022 में उन पर आरोप लगाए थे।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी उस घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें आरोप है कि जेकेसीए का भारी धन उन पार्टियों को दिया गया, जिनका इन धन के वास्तविक उपयोग से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment