Telangana में दो MLC सीटों पर 29 जनवरी को होगा उपचुनाव
Last Updated 05 Jan 2024 11:17:44 AM IST
चुनाव आयोग ने गुरुवार को घोषणा की कि तेलंगाना विधान परिषद की खाली पड़ी दो सीटों के लिए उपचुनाव 29 जनवरी को होंगे।
![]() |
हाल के चुनावों में विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद कादियाम श्रीहरि और पी कौशिक रेड्डी के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। जिस वजह से उपचुनाव की जरूरत पड़ी। दोनों नेता भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विकास राज के मुताबिक, अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी होगी। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी।
मतदान 29 जनवरी को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया 1 फरवरी से पहले पूरी कर ली जाएगी।
| Tweet![]() |