केरल पुलिसकर्मी ने बीमार प्रवासी मजदूर महिला के नवजात को कराया स्तनपान, चारों तरफ हो रही वाहवाही

Last Updated 24 Nov 2023 12:11:13 PM IST

केरल की महिला पुलिसकर्मी आर्य शिलाजन की हर कोई तारीफ कर रहा है। शिलाजन ने कोच्चि के एक सरकारी अस्पतताल में भर्ती महिला की चार महीने की एक बच्ची को स्तनपान कराया।


शिशु की मां पटना की रहने वाली है और उसका पति, एक प्रवासी श्रमिक, यहां जेल में है।

शिलाजन ने कहा कि कंट्रोल रूम से कॉल आई जिसमें बताया गया कि चार बच्चे अस्पताल में हैं जहां उनकी मां को हार्ट वाल्व की समस्या के चलते भर्ती कराया गया है।

शिलाजन ने कहा, ''जल्द ही हमारे स्टेशन से एक टीम अस्पताल पहुंची और चारों बच्चों को स्टेशन ले आई। हमने देखा कि सभी बच्चे भूखे थे। हम 13, 5 और 2 साल के बच्चों का खाना लेकर आये। तभी वहां एक बच्ची थी, जो सिर्फ चार महीने की थी और वह भूख से रो रही थी। यह देखकर मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि मैं उसे स्तनपान कराना चाहती हूं।''

शिलाजन ने कहा, ''अधिकारी सहमत हो गया और मैंने बच्चे को दूध पिलाया। हमें बताया गया कि मां ने बच्चे को दूध पिलाया था और उसके बाद वह ऐसा करने में सक्षम नहीं थी। मुझे खुशी है कि मैं बच्चे को दूध पिलाने में सक्षम हुई, क्योंकि मेरा 9 महीने का बच्चा भी है, जिसे मैं स्तनपान कराती हूं।''

पटना के इस दंपत्ति के पांच बच्चे हैं और उनमें से एक बच्चा पटना में रहता है।
 

आईएएनएस
कोच्चि


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment