Kerala Accident : केरल में बस पलटने से 13 से अधिक श्रद्धालु घायल

Last Updated 18 Oct 2023 10:59:15 AM IST

केरल के कोट्टयम जिले में बुधवार सुबह हुई बस दुर्घटना में सबरीमाला मंदिर जा रहे 13 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


केरल में बस पलटने से 13 से अधिक श्रद्धालु घायल

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एरुमेली के पास कनामाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कर्नाटक के कोलार निवासी ये तीर्थयात्री पथनमथिट्टा जिले में पर्वतीय क्षेत्र में स्थित मंदिर जा रहे थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस में 43 लोग सवार थे जिसमें 40 श्रद्धालु थे। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस पलट गई।

अधिकारी ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं में से चार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि चार लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं अन्य घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा
कोट्टयम (केरल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment