Kolkata में दुर्गा पूजा के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

Last Updated 17 Oct 2023 12:32:42 PM IST

किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के प्रयास में, शुक्रवार से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे में रहेगा।


Durga-Puja-Kolkata, Unprecedented security, security arrangements, कोलकाता अभूतपूर्व सुरक्षा

किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के प्रयास में, शुक्रवार से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे में रहेगा।

पंडालों के साथ-साथ सामुदायिक पूजाओं, जिनका उद्घाटन पहले ही पूरा हो चुका है, की झलक देखने के लिए लोगों ने कोलकाता की सड़कों पर भीड़ लगाना शुरू कर दिया है। शहर के पुलिस सूत्रों ने कहा कि बुधवार को राज्य की राजधानी में 4,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

गुरुवार से 23 अक्टूबर तक पांच दिनों में संख्या दोगुनी होकर 8,000 हो जाएगी। इसमें से 6,000 पुलिसकर्मी विशेष रूप से शहर में यातायात नियंत्रण के उद्देश्य से तैनात किए जाएंगे।

पूरी प्रक्रिया की निगरानी डिप्टी कमिश्नर रैंक के 16 अधिकारी, 82 सहायक कमिश्नर और 200 इंस्पेक्टर करेंगे। किसी भी आपातकालीन स्थिति से जल्द से जल्द निपटने के लिए 16 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें और 30 एम्बुलेंस भी होंगी।

त्योहार के दिनों में पूरे शहर में 51 वॉच टावरों से निगरानी की जायेगी। नगर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, 40 पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन, सिटी वॉच बाइक के साथ नौ मोबाइल पुलिस सहायता वैन, 13 भारी रेडियो उड़न दस्ते और 30 आपदा प्रबंधन टीमें शहर की सड़कों पर रहेंगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, "विजेताओं' की 20 टीम व मोटरसाइकिल सवार महिला पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम भी तैनात की जाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment