जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा : रामबन में बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों की मौत
Last Updated 20 Sep 2023 12:16:28 PM IST
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले (Ramban District) में बिजली गिरने (Lightening) से कम से कम 40 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
![]() जम्मू-कश्मीर में बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों की मौत |
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम रामबन जिले के बनिहाल के हिंजल घास के मैदान में बिजली गिरी।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और भेड़ पालन विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची।
अधिकारियों ने कहा, "अभी तक बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों के मरने की पुष्टि हुई है।"
हालांकि, मवेशियों के मालिक ने कहा है कि इस घटना में उसने लगभग 80 भेड़ और बकरियों को खो दिया है।
| Tweet![]() |