Hooda अनंतनाग में शहीद हुए Major आशीष धोंचक के परिवार से मिले

Last Updated 18 Sep 2023 08:53:07 PM IST

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धोंचक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।


कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा शहीद हुए Major आशीष धोंचक के परिवार से मिले

पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्‍होंने कहा, "देश आज मेजर आशीष जैसे बहादुर सैनिकों के कारण सुरक्षित है, जो देश का गौरव हैं।"

हुडा ने कहा, "उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिए देश हमेशा उनका और उनके परिवार का ऋणी रहेगा। पूरे देश को मेजर आशीष पर गर्व है और देश दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।"

'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों के बीच अनंतनाग में आतंकवादियों से देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले तीसरी पीढ़ी के सैनिक कर्नल मनप्रीत सिंह और उनके सहयोगी मेजर आशीष धोंचक के पार्थिव शरीर की अंत्‍येष्टि 15 सितंबर को क्रमशः पंजाब और हरियाणा में उनके गृहनगरों में पूरे सैन्य सम्मान के साथ की गई।

मेजर धोंचक 2013 में सेना में शामिल हुए थे। वह 23 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर परिवार से मिलने की योजना बना रहे थे। तीन बहनों के अकेले भाई और भाई-बहनों में सबसे छोटे मेजर धोंचक के परिवार में उनकी पत्‍नी ज्योति और तीन साल की बेटी वामिका है।

आईएएनएस
पानीपत (हरियाणा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment