Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने की एडवाइजरी जारी
राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर एक विशेष कार्यक्रम के मद्देनजर नयी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक यातायात पर रोक रहेगी।
![]() |
दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से जारी एक परामर्श में यह जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्तव्य पथ पर नये कर्तव्य भवन का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्तव्य पथ पर नये कर्तव्य भवन का उद्घाटन करने वाले हैं और शाम के समय इस क्षेत्र में भारी यातायात की संभावना है।
यातायात के लिए परामर्श
परामर्श के अनुसार जनपथ, मानसिंह रोड, मौलाना आजाद रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड और कर्तव्य पथ तथा सी-हेक्सागन के आसपास की अन्य सड़कों पर वाहनों को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं है।
इन हिस्सों में यदि वाहन खड़े पाए गए तो उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा। हटाए गए वाहनों को भैरों मार्ग पर भैरों मंदिर के निकट ‘ट्रैफिक पिट’ में ले जाया जाएगा।
परामर्श में कहा गया, ‘‘मोतीलाल नेहरू प्लेस, मानसिंह रोड, जसवंत सिंह रोड और विंडसर प्लेस के गोल चक्कर पर मार्ग परिवर्तित किया गया है।
यात्रियों को प्रभावित सड़कों से बचने, मार्ग परिवर्तन के संकेतों का पालन करने और भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है।’’
इसमें कहा गया कि हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन या बस टर्मिनल जाने वाले लोगों को भी अपनी यात्रा की योजना यातायात परामर्श के अनुसार बनाने को कहा गया है।
नयी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजीव कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शाम के समय वाहनों की आवाजाही को प्रबंधित करने और यात्रियों की सहायता के लिए अपराह्न तीन बजे से इन मार्गों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
| Tweet![]() |