कौन सच्चा भारतीय, तय नहीं कर सकती न्यायपालिका : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा, कोई न्यायाधीश अथवा न्यायपालिका यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है।
![]() |
उन्होंने यह टिप्पणी उच्चतम न्यायालय द्वारा राहुल गांधी के सेना से संबंधित बयान को लेकर नाखुशी जताए जाने के बाद की है।
उन्होंने कहा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उनके भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से उद्धृत किया गया।
शीर्ष अदालत ने दिसंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सेना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ की एक अदालत में राहुल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी।
हालांकि, न्यायालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर वह सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कहेंगे।
| Tweet![]() |