Sambhal News: UP में संभल की शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated 06 Aug 2025 09:34:41 AM IST

Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली की जेल से रिहाई पर जुलूस निकाल कर जश्न मनाने पर अली समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।


UP में संभल की शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

जिला पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात जारी एक बयान के मुताबिक सम्भल कोतवाली में दारोगा आशीष तोमर की तहरीर पर शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली के साथ सरफराज, ताहिर और हैदर नामक व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अली पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं।

वह इस मामले में गत एक अगस्त को मुरादाबाद जेल से रिहा हुए थे।

उनकी रिहाई के बाद मुरादाबाद से संभल के बीच करीब 40 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया था।

रास्ते में उनके काफिले पर कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई और स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।

भाषा
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment