जम्मू-कश्मीर में सच बोलना गुनाह हो गया है : महबूबा मुफ्ती

Last Updated 04 Sep 2023 03:23:52 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सच बोलना गुनाह हो गया है और सही बात कहने पर सजा हो सकती है।


महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बीबीसी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दिये जाने पर पीडीपी प्रमुख की यह प्रतिक्रिया आई है।

पुलिस ने यह चेतावनी बीबीसी को ‘कोई भी खबर आपकी आखिरी हो सकती है : कश्मीर के प्रेस पर भारत की कार्रवाई’ शीर्षक वाली रिपोर्ट को लेकर दी है।

यह रिपोर्ट पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पत्रकारिता की स्थिति पर है।

महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ 2019 से जम्मू-कश्मीर में सच बोलना न केवल गुनाह हो गया है, बल्कि सही बात कहने पर सजा भी हो सकती है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीबीसी की यह रिपोर्ट केवल कड़वी सच्चाई को सामने लाती है जो एसआईए (राज्य अन्वेषण एजेंसी) सहित अन्य एजेंसियों के लिए भी एक समस्या है।’’
 

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment