Telangana Assembly Elections 2023: BRS ने उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, इन दो सीटों से लड़ेंगे KCR

Last Updated 21 Aug 2023 03:34:04 PM IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस ने 115 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।


मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री और सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे और मंत्री कल्वाकुंतला तारक रामा राव (KTR) सिरसिल्ला से चुनाव लड़ेंगे।

 

तेलंगाना में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

केसीआर ने दावा किया है कि वो इस बार 95-105 सीटें जीतेंगे। बता दें कि आज की लिस्ट में उनके बेटे केटीआर का भी नाम है, जिन्हें सिरसिल्ला से टिकट मिला है, वो मौजूदा दौर में यहीं से विधायक हैं।

119 सीटों वाले राज्य में सत्ताधारी बीआरएस ने 115 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। सिर्फ गोशामहल, नामपल्ली, नरसापुर, जनगांव सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान नहीं हुए हैं।


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment