मणिपुर के एक आदिवासी संगठन ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में निवास करने वाले कुकी- जो समुदायों के लिए आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर सोमवार को कांगपोकपी जिले में दो राजमार्गों पर अनिश्चितकाल के लिए नाकेबंदी पुन: शुरू कर दी।
कमिटी ऑफ ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) सदर हिल्स कांगपोकपी ने नगालैंड के दीमापुर से इंफाल को जोड़ने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 (एनएच-2) और असम के सिलचर को इंफाल से जोड़ने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 (एनएच-37) को बाधित कर दिया है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आदिवासी संगठन के स्वयंसेवकों को सड़क बाधित करने के आह्वान पर अमल कराने और वाहनों को रोकने के लिए कांगपोकपी जिले के कुछ स्थानों पर सड़कों पर आते देखा गया है।’’
सीओटीयू सचिव लाम्मिनलुन सिंगसित ने 17 अगस्त को कहा था, ‘‘अगर राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी-जो समुदायों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जाएगी तो एनएच-2 (इंफाल-दीमापुर) और एनएच-37 (इंफाल सिलचर) पर दोबारा नाकेबंदी कर दी जाएगी। ’’