अमित शाह से मुलाकात करेंगे असम BJP के असंतुष्ट नेता राजेन गोहेन

Last Updated 21 Aug 2023 11:29:50 AM IST

असम में परिसीमन प्रक्रिया के विरोध में अपने कैबिनेट रैंक पद से इस्तीफा देने के बाद, भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद राजेन गोहेन सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।


पहली नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके गोहेन ने उन दावों का खंडन किया है कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री ने बुलाया है।

 गोहेन ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री (हिमंता बिस्वा सरमा) ने मुझे सात बार फोन किया। उन्होंने मुझसे अमित शाह को फोन करने का अनुरोध किया। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास केंद्रीय गृह मंत्री का फोन नंबर नहीं है। तब सरमा ने मुझे शाह का फोन नंबर दिया और मैंने उनसे बात की।''

भाजपा नेता ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री मुझसे बातचीत करना चाहते थे। उनकी इच्छा के अनुसार मैं यहां आया हूं।”

18 अगस्त को गोहेन ने परिसीमन प्रक्रिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने के बाद असम खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। नए परिसीमन में नागांव लोकसभा क्षेत्र को काजीरंगा में मिला दिया गया है।

अनुभवी भाजपा नेता ने 1999 से नागांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 2014 तक लगातार चार बार जीत हासिल की थी।

सरमा पर निशाना साधते हुए गोहेन ने 18 अगस्त को कहा था, ''परिसीमन मुख्यमंत्री की देखरेख में किया गया है। मैंने उनसे बार-बार कहा कि जिस तरह से यह किया गया है, नागांव बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ पार्टी के लिए एक आसान सीट बन जाएगी। लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी, बल्कि मुख्यमंत्री ने यह सीट अजमल को दे दी है।"
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment