Manipur Video : पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की

Last Updated 24 Jul 2023 12:36:40 PM IST

मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने आरएसएस (RSS) के एक पदाधिकारी और उनके बेटे की तस्वीर प्रसारित करने और यह आरोप लगाने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार रात प्राथमिकी दर्ज की कि वे 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना में शामिल थे।


Manipur Video : पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की

तस्वीर को कुछ लोगों ने ट्विटर और फेसबुक समेत सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया था।

मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसके साइबर अपराध पुलिस थाने (CCPS) को ‘‘एक संगठन के एक पदाधिकारी से एक रिपोर्ट मिली थी कि उनकी और उनके बेटे की एक तस्वीर, दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर अपलोड की गई है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने के इरादे से झूठी खबरें फैलाने के लिए सीसीपीएस में एक मामला दर्ज किया गया है।’’

पुलिस ने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो हाल में सामने आया था जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया।
 

भाषा
इम्फाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment