Amit Shah आज श्रीनगर के प्रताप पार्क में 'बलिदान स्तंभ' का करेंगे शिलान्यास

Last Updated 24 Jun 2023 12:09:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को शहर के ऐतिहासिक केंद्र लाल चौक (Lal Chawk) से सटे श्रीनगर के प्रताप पार्क (Pratap Park) में 'बलिदान स्तंभ' (Balidan Stambh) की नींव रखेंगे।


Amit Shah आज श्रीनगर के प्रताप पार्क में 'बलिदान स्तंभ' का करेंगे शिलान्यास

सूत्रों के मुताबिक, शाह वरिष्ठ राजनेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वह वरिष्ठ नेता डॉ. करण सिंह से श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले गुपकर रोड स्थित उनके आवास 'तलेह मंजिल' पर शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पुलिस गोल्फ कोर्स जाएंगे, जहां वह शहीद गैलरी का उद्घाटन करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि उनका मारे गए पुलिस कर्मियों के परिजनों को नियुक्ति आदेश देने का भी कार्यक्रम है।

वह जम्मू-कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करके शनिवार दोपहर दिल्ली लौटेंगे।

शुक्रवार देर शाम, शाह ने 1 जुलाई से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, इसमें वरिष्ठ नागरिक, पुलिस, अर्धसैनिक और खुफिया अधिकारी शामिल हुए।

समीक्षा बैठक के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने 62-दिवसीय यात्रा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में न्यूनतम क्षति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment