हरियाणा में गोहत्या, पुलिस ने दो आरोपियों के मकानों पर चलाया बुल्डोजर

Last Updated 24 Jun 2023 08:54:20 AM IST

हरियाणा के नूंह में गोहत्या के आरोपी दो लोगों के मकानों को गिराये जाने का मामला सामने आया है।


हरियाणा पुलिस ने गोहत्या के आरोपी दो लोगों के मकान गिराए

पुलिस की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है मकान इसलिए गिराये गये, क्योंकि वे अपराध की कमाई से बनाए गए थे।

जिला नगर नियोजन (DTP) विभाग की सहायता से नूंह पुलिस (Nuh Police) ने बृहस्पतिवार को यहां पचगांव (Panchgaon) में आरोपियों के मकानों पर बुल्डोजर चलाकर, ध्वस्त कर दिया।

हरियाणा पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने ये मकान अपराध की आय से और डीटीपी विभाग के नियमों का उल्लंघन करके बनाए गए थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गुरुग्राम, रोहतक और नूंह जिलों में गोहत्या समेत कई मामलों का लिप्त रहे हैं और उनका सामना कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई से पहले आरोपियों के परिजनों को नियमानुसार नोटिस जारी किया गया था।

गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस पहले भी अपराधियों द्वारा अपराध की कमाई से अर्जित की गई अवैध संपत्तियों के खिलाफ विध्वंस अभियान चलाती रही है।

भाषा
नूंह (हरियाणा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment