फारूक अब्दुल्ला बोले- आशा करता हूं कि अमरनाथ यात्री प्रेम के संदेश के साथ कश्मीर से लौटेंगे

Last Updated 22 Jun 2023 03:50:15 PM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरूवार को अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे प्रेम के संदेश के साथ कश्मीर से लौटेंगे।


अब्दुल्ला ने इस साल की अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यात्रियों को यहां आना चाहिए और प्रेम के संदेश के साथ लौटना चाहिए। उन्हें यह संदेश लेकर लौटना चाहिए कि यह देश हिदुओं, मुसलमानों, सिखों, इसाइयों और बौद्ध, सभी का है।’’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी एक हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय मुसलमान इस यात्रा की शुरुआत से ही यात्रियों का खयाल रखते आए हैं।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यात्रियों का खयाल कौन रखता है? स्थानीय मुसलमान। यह लंबे समय से होता आया है। कोई नफरत नहीं है।’’

अमरनाथ की 62 दिन की यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम करने को लेकर सरकार का शुक्रिया अदा किया।

 

भाषा
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment