Odisha Train Accident: CBI ने दुर्घटनास्थल से जुटाए सबूत

Last Updated 07 Jun 2023 09:13:13 PM IST

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दुर्घटनास्थल और बहानगा स्टेशन से सबूत एकत्र किए हैं, जहां 2 जून की शाम भीषण दुर्घटना हुई थी।


Odisha Train Accident: CBI ने दुर्घटनास्थल से जुटाए सबूत

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को दो बार दुर्घटनास्थल और बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन का दौरा किया था और बुधवार को फिर से वहां करीब 45 मिनट बिताए और दुर्घटना से जुड़ी अहम जानकारियां और सबूत जुटाए।

सीबीआई की टीम ने फोरेंसिक और तकनीकी टीम के साथ मेन लाइन, लूप लाइन, दुर्घटनास्थल, सिग्नलिंग रूम और स्टेशन मास्टर के कार्यालय का मुआयना किया।

सूत्र ने कहा कि उन्होंने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की और कुछ रेलवे कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त किए, जो दुर्घटना के समय ड्यूटी पर थे।

टीम अपनी जांच के दौरान कर्मचारियों के कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप कॉल, संदेश और सोशल मीडिया के उपयोग की जांच कर सकती है।

रेलवे बोर्ड ने पिछले रविवार को इस दुखद हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसमें मरने वालों की संख्या 288 हो गई है। सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सोमवार शाम बालासोर पहुंची थी और मंगलवार से मामले की जांच शुरू की।

सीबीआई के अलावा रेल सुरक्षा आयुक्त भी हादसे की जांच कर रहे हैं।

दक्षिण-पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "सीबीआई और रेलवे सुरक्षा आयुक्त दोनों अलग-अलग अपनी जांच कर रहे हैं और केंद्रीय एजेंसी आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर रही है।"

इस बीच, केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रेन हादसे में मृतक के परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने और उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है।

केआईआईटी और केआईएसएस के संस्थापक अच्युत सामंत ने यहां बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा, "हम ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों के दुख को कम नहीं कर सकते, लेकिन हम अपने स्तर से उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम प्रत्येक मृतक के परिवार से एक सदस्य को उनकी योग्यता के अनुसार केआईआईटी और केआईएसएस में नौकरी देने का प्रयास करेंगे और उनके बच्चों को केआईआईटी और केआईएसएस में उनकी पात्रता के अनुसार उच्च स्तर तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे। हम उन्हें सूचित करेंगे कि नौकरी और मुफ्त शिक्षा के लिए कहां और कैसे आवेदन किया जाए।"

भारत में दशकों बाद हुई सबसे भीषण तिहरी ट्रेन दुर्घटना ने ओडिशा के 39 सहित 288 लोगों की जान ले ली।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment