Karnataka की महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराई 'Triple Talaq' की शिकायत

Last Updated 30 May 2023 02:56:33 PM IST

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का और उसे और उसके दो बच्चों को घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शबाना ने सब्जी विक्रेता मोहम्मद हुसैन के खिलाफ मंगलुरु शहर के पांडेश्वरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराई 'Triple Talaq' की शिकायत

पुलिस के मुताबिक, शबाना आरोपी की दूसरी पत्नी है। अपनी शिकायत में उसने कहा है कि उसके पति ने पैसे की मांग करते हुए उसे बेरहमी से पीटा और तीन तलाक दे दिया व बाद में उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया।

शबाना ने आरोपी पर गर्भपात के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

आरोपी के पिछली शादी से दो बच्चे हैं। पहली पत्नी से पैसे ऐंठने के बाद उसने उसे भी इसी तरह तलाक दे दिया था।

उसने शबाना से शादी के वक्त 10 लाख रुपये नकद और जेवरात लाने का दबाव बनाया था।

आईएएनएस
दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment