Cyclone Mokha: पश्चिम बंगाल के दो जिलों में हाई अलर्ट
मोखा चक्रवात (Cyclone Mokha)के रविवार को बांग्लादेश (Bangladesh) तथा म्यांमार (Myanmar) के तटीय इलाकों से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय इलाकों में आपदा मोचन बल के कर्मी सतर्कता बरत रहे हैं।
![]() मोखा चक्रवात |
अधिकारी ने कहा, गोताखोरों सहित NDRF कर्मियों के सात समूहों को पूर्व मेदिनीपुर जिले में दीघा-मंदारमणि तटीय क्षेत्र में तैनात किया गया है, क्योंकि समुद्र में तेज लहरें उठ रही हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन समूह के 100 से अधिक कर्मियों को दक्षिण 24 परगना जिले के बक्खली समुद्र तट पर तैनात किया गया है, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके। स्थानीय लोगों को समुद्र के पास जाने से मना किया जा रहा है।
एनडीआरएफ टीम के सदस्य विकास साधु (Vikas Sadhu) ने कहा, हम पर्यटकों को समुद्र के पास जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, जहां तेज लहरें उठ रही हैं। हम समुद्र तट पर आवाजाही को नियंत्रित कर रहे हैं।
| Tweet![]() |