Karnataka : मुख्यमंत्री पद की दौड़ पेचीदा, शिवकुमार बोले- सिद्दारमैया सहयोग करेंगे

Last Updated 14 May 2023 09:15:31 PM IST

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की दौड़ रविवार को दिलचस्प हो गई, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा कि नेता और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया उनके साथ सहयोग करेंगे। कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पहले उन्हें सहयोग किया था और अब सिद्धारमैया उन्हें सहयोग देंगे।


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मैंने पार्टी की कमान संभाली। तब वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडू राव और सिद्दारमैया ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। जब मुझे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था, क्या मैंने धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा नहीं की थी?

सिद्दारमैया ने 2013 में सीएम का पदभार संभालने के बाद लंबे समय तक शिवकुमार को कैबिनेट से बाहर रखा था। शिवकुमार ने कहा, मैंने उन्हें (सिद्दारमैया को) अपना सहयोग दिया है।

कांग्रेस ने शिवकुमार और सिद्दारमैया के बराबर प्रयासों से बहुमत हासिल किया है और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कह रहा है कि वह विधानमंडल दल की बैठक के बाद फैसला लेगा।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता मरासप्पा रवि ने एक प्रेस नोट जारी किया है और सिद्दारमैया से आग्रह किया है कि वह शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने के रास्ते में बाधा न बनें।

शिवकुमार ने सिद्दारमैया को कांग्रेस में शामिल होने में मदद की। शिवकुमार ने ही उन्हें 2018 में दो सीटों से चुनाव लड़ने की रणनीति दी थी। पिछले चुनाव में सिद्दारमैया चामुंडेश्वरी सीट से हार गए थे और बादामी सीट से जीते थे।

उन्होंने कहा, सिद्दारमैया, जिन्हें जद (एस) में कोने में धकेल दिया गया था, शिवकुमार ने उन्हें कांग्रेस में सम्मानजनक स्थिति दिलाई थी। अब समय आ गया है कि सिद्दारमैया भुगतान करें।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment