रूस में 7.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप, कामचटका तट पर फिर कांपी धरती
Last Updated 13 Sep 2025 09:45:02 AM IST
रूस के कामचतका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास शनिवार तड़के 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण (USGS) ने यह जानकारी दी।
![]() |
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 111.7 किलोमीटर पूर्व में और जमीन से 39 किलोमीटर की गहराई में था।
रूस के कामचतका प्रायद्वीप में 20 जुलाई, 2025 को पांच शक्तिशाली भूकंप आए थे जिसमें से एक की तीव्रता 7.4 मापी गई थी।
| Tweet![]() |