अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है Karnataka Model

Last Updated 15 May 2023 07:11:29 AM IST

भाकपा के नेता डी. राजा ने रविवार को राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की और भाजपा का विकल्प पेश करने पर चर्चा की।


राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार

पवार ने बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए संकेत दिया कि कर्नाटक (Karnataka) के मॉडल (अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है (Karnataka Model) को अन्य राज्यों में लागू करने की आवश्यकता है, और इसके लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (common minimum program) (सीएमपी) पर काम करना होगा।

पवार ने कहा, ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) ने एक संदेश दिया है। हमें दूसरे राज्यों में कर्नाटक जैसी स्थिति पैदा करने पर काम करने की जरूरत है। कांग्रेस ने अकेले कर्नाटक में भाजपा का विकल्प दिया, लेकिन अन्य राज्यों में, समान विचारधारा वाले दलों को एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (CMP) पर काम करना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘हम दोनों मोर्चों (कर्नाटक और सीएमपी जैसी रणनीति बनाने) पर काम करेंगे और हम यह प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।’ राजा ने भाजपा को हराने के लिए आम राय बनाने की बात कही। उन्होंने कर्नाटक चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कहा, ‘राज्य स्तर की रणनीति पर काम किया जा सकता है।

हमें अब दिल्ली में बातचीत करने के लिए कुछ समय मिल सकता है। भाजपा को हराया जा सकता है और वह 2024 के संसदीय और साथ ही राज्य (महाराष्ट्र) चुनाव हारेगी। पार्टी के अजेय होने का मिथक टूट गया है।’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment