Karnataka SSLC Result 2023 Out: कर्नाटक 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 83.89 रहा पास प्रतिशत
Last Updated 08 May 2023 12:04:33 PM IST
कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज यानी 8 मई 2023 को कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी(SSLC) का परिणाम घोषित कर दिया है।
![]() |
इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइटों kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in के माध्यम से 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।
परीक्षा 31 मार्च से 15 अप्रैल के बीच हुई थी।
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव, रितेश कुमार सिंह और कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड के अध्यक्ष आर. रामचंद्रन परिणामों की घोषणा की।
एवल्युएशन प्रोसेस 24 अप्रैल से शुरू की गया था। आंसर शीट के सुधार में 63,000 शिक्षकों को लगाया गया था।
| Tweet![]() |