आतंकवाद को प्रधानमंत्री से बेहतर समझता हूं : राहुल

Last Updated 07 May 2023 07:26:56 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने आतंकवाद के विषय को लेकर उनकी पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किए गए हमले के बाद पलटवार करते हुए शनिवार को कहा, आतंकियों ने उनकी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi murder) और पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi murder) की हत्या की थी।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

ऐसे में वह आतंकवाद को प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर समझते हैं।

उन्होंने यहां चुनावी सभा में कहा, प्रधानमंत्री को ‘बहाने बनाने’ के बजाय कर्नाटक के युवाओं को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले तीन वर्षो में प्रदेश में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के खिलाफ क्या किया? राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री आतंकवाद की बात करते हैं।

उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं। मेरे परिवार के लोगों को आतंकियों ने मारा है, मेरी दादी को मारा, मेरे पिता को मारा है। आतंकवाद क्या होता है, क्या करता है? इस बात को प्रधानमंत्री से बेहतर मैं समझता हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly electionA) में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर जारी विवाद का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि वह समाज को तहस-नहस करने वाली ‘आतंकी प्रवृत्ति’ के साथ खड़ी नजर आ रही है।

देश की सबसे भ्रष्ट सरकार कर्नाटक की भाजपा सरकार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया, पिछले तीन वर्षों में BJP ने कर्नाटक में चोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया (BJP breaks record of theft in Karnataka) है। शायद देश की सबसे भ्रष्ट सरकार कर्नाटक की भाजपा सरकार (Most corrupt government BJP government of Karnataka) है। ठेकेदारों के संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा, 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। आज तक प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।

भाषा
बेलगावी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment