CM Stalin in Hospitalised: सुबह सैर के दौरान तमिलनाडु के CM स्टालिन को आया चक्कर, अस्पताल में भर्ती

Last Updated 22 Jul 2025 08:53:48 AM IST

CM Stalin in Hospitalised: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को सोमवार सुबह सैर के दौरान ‘हल्का चक्कर’ आ गया जिसके बाद उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने यह जानकारी दी।


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन

उपमुख्यमंत्री और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत में सुधार हो रहा है।

उदयनिधि ने कहा, ‘‘उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पिछले दो-तीन महीनों के उनके व्यस्त कार्यक्रम का उन पर बुरा असर पड़ा है।’’

जब उदयनिधि से मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी मिलने की बात पूछी तो उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही’’।

स्टालिन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल ने कहा, "मुख्यमंत्री को तीन दिन और आराम करने की सलाह दी गई है और मूल्यांकन के लिए कुछ अन्य परीक्षण कराने को कहा गया है। उम्मीद है कि वह अपने प्रवास के दौरान अस्पताल से ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखेंगे।"

इस बीच, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने मन्नारगुडी (तिरुवरुर जिला) में एक रोड शो के दौरान स्टालिन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री से अस्पताल में मिलने गए राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

दुरईमुरुगन ने बाद में पत्रकारों को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री अब ठीक हैं और वह जल्द ही घर लौट आएंगे।’’

चिकित्सा सेवा निदेशक डॉ. अनिल बी. जी. ने एक बयान में कहा कि स्टालिन को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment