Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में 16 घंटे होगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सरकार ने कहा कि वह पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए समन्वित सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए तैयार है।
![]() |
लोकसभा में सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे की चर्चा के लिए सहमति दे दी। यह चर्चा अगले सप्ताह होने की संभावना है।
हालांकि विपक्ष ने जोर दिया कि यह चर्चा इस सप्ताह ही शुरू होनी चाहिए और इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस सप्ताह विदेश दौरे पर जा रहे हैं, इसलिए यदि वह चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहें, तो बहस अगले सप्ताह ही संभव होगी।
विपक्षी सदस्यों ने इस पर विरोध जताया कि सरकार के इस सप्ताह के एजेंडे में इस मुद्दे पर बहस का कोई उल्लेख नहीं है।
| Tweet![]() |