Patna hospital murder case: पटना अस्पताल हत्या मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

Last Updated 22 Jul 2025 09:01:45 AM IST

पटना की एक अदालत ने यहां के एक निजी अस्पताल में पिछले सप्ताह गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को सोमवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया।


पटना अस्पताल हत्या मामले में मुख्य आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

अदालत ने तौसीफ के साथ कोलकाता में गिरफ्तार कए गए तीन सह-आरोपियों को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया था।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से यहां लाया गया था। उन्हें यहां सक्षम अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने तौसीफ को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया और तीन अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

तौसीफ को जेल भेज दिया गया है, जहां से उसे मंगलवार को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में लिया जाएगा।"

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment